
भास्कर ब्यूरो
संभल। जिला संभल में सिंघम डिप्टी एसपी का किरदार अदा कर चुके डिप्टी एसपी अनुज चौधरी का संभल से तबादला कर चंदौसी इसी पद पर भेज दिया गया है। जिला संभल में पिछले दिनों कई मामलों के साथ अपनी बयानबाजी को लेकर वह काफी सुर्खियो में रह चुके हैं।
इतना ही नहीं जिला संभल में पोस्टिंग होने से पूर्व उनकी सपा सरकार में जिला रामपुर के डिप्टी एसपी रहते हुए उनकी राज्य के पूर्व मंत्री आजम खां के साथ भी काफी हॉटटाक हो चुकी हैं। आजम खां के साथ अपनी इसी हॉटटाक के बाद भाजपा सरकार ने उन्हें डिपार्टमेंट में ऊंचा दर्जा मिल गया था और जिला संभल में समय समय पर उनके द्वारा जो बयानबाजी की गई और वह अन्य बातों को लेकर चर्चा में आए इसके बाद लगता नहीं था। वह जिला संभल से हटा दिए जाएंगे। अचानक हुए उनके तबादले को लेकर तरह तरह की जहां अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
वहीं उनके कुछ खास चाहने वाले लोगों को काफी दर्द भी पहुँचा है। वही डिप्टी एसपी अनुज चौधरी का कहना है कि वह जहां भी रहे अपने फर्ज से कभी नही हटेंगे । जिला संभल में जहां उनके भव्य विदाई समारोह की तैयारी चल रही हैं। वही चंदौसी में उनके आगमन पर भी जबरदस्त स्वागत की तैयारियां पूरी की जा रही हैं।