
प्रयागराज : संभल की विवादित जामा मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। यह सुनवाई जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच द्वारा की जाएगी। सुनवाई सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
मस्जिद कमेटी ने याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने मस्जिद की रंगाई-पुताई की मांग की है। इस याचिका में मस्जिद के रखरखाव को लेकर रंगाई-पुताई की आवश्यकता जताई गई है। वहीं, भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मस्जिद की रंगाई-पुताई की कोई आवश्यकता नहीं है।
हिंदू पक्ष ने इस मामले में आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया है कि रंगाई-पुताई के नाम पर मस्जिद में हिन्दू कलाकृतियों को मिटाने की कोशिश की जा रही है। हिंदू पक्ष का कहना है कि इस प्रक्रिया से मस्जिद के बाहरी हिस्से में मौजूद धार्मिक और ऐतिहासिक कलाकृतियाँ नुकसान पहुंच सकती हैं।
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एएसआई से कहा था कि वह मस्जिद के बाहरी हिस्से की जांच कर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करे, जिसमें यह स्पष्ट किया जाए कि इस विवादित इमारत के बाहरी हिस्से की रंगाई-पुताई की जरूरत है या नहीं।
अब आज की सुनवाई में कोर्ट एएसआई की रिपोर्ट को लेकर अपना फैसला सुनाएगा। इस मामले में जज की तरफ से किसी तरह का फैसला दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जो दोनों पक्षों के लिए महत्वपूर्ण होगा।