‘संभल के CO अनुज चौधरी की जान को खतरा’: पिता बोले- पाक तक पहुंचा ‘होली के रंग और जुमा’ का मामला

कथित मस्जिद से जुड़े विवाद को लेकर चर्चा में रहे संभल के CO अनुज चौधरी ने पिछले दिनों कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है लेकिन होली साल में एक बार आती है और यदि मुस्लिमों को लगता है कि रंग से उनका मजहब खतरे में आ जाएगा तो उन्हें घर से नहीं निकलना चाहिए। उनके इस बयान पर खूब बवाल हुआ था और अब भी गाहे-बगाहे इसे लेकर टिप्पणियां की जा रही हैं। अब अनुज चौधरी के पिता बृजपाल सिंह चौधरी ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने बेटे अनुज की जान को खतरा बताया है

अनुज चौधरी के पिता ने कहा कि जिस तरह से उनके बेटे को लेकर देश में माहौल बन रहा है और उन्हें लेकर बयान दिए जा रहे हैं, इससे उन्हें डर लग रहा है। उन्होंने कहा कि यह मामला पाकिस्तान तक पहुंच गया है और इसलिए सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। बृजपाल सिंह चौधरी ने सरकार से अनुज चौधरी की सुरक्षा की मांग की है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) नेता व सांसद संजय सिंह के ‘लफंडर’ बयान पर अनुज चौधरी के पिता ने कहा कि अगर वह अपना बयान वापस नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन्होंने संजय सिंह से पूछा, “क्या अर्जुन पुरस्कार विजेता लफंडर होते हैं? उन्हें राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलता है, आप ऐसे बयान कैसे दे सकते हैं?” 

बृजपाल सिंह चौधरी ने कहा, “लफंडर तो ऐसे होते हैं, संजय सिंह शराब बिक्री मामले में जेल के अंदर रहे, सारी दिल्ली को बेचकर खा गए, लफंडर तो ऐसे होते हैं।” उन्होंने अपने बेटे के बयान पर कहा कि संभल का कोई भी मुसलमान उन्हें गलत नहीं बता रहा है। मुस्लिम कह रहे हैं कि सीओ साहब ने अच्छा किया और हम इस बात पर ध्यान देंगे बल्कि उन्होंने नमाज का समय भी बदल लिया है।

इससे पहले अनुज चौधरी ने कहा था, “मेरा सीधा सा और साफ-साफ यह कहना है कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि किसी को लगता है कि होली के रंग से उनका मजहब भ्रष्ट हो जाएगा तो वे उस दिन घर से न निकलें। यदि घर से निकलें तो उनका दिल इतना बड़ा होना चाहिए कि सब तो एक जैसे हैं और रंग तो रंग हैं।”

उन्होंने कहा था कि यदि कोई रंग से बच रहा है तो हिंदुओं को उस पर रंग नहीं डालना चाहिए। दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि जिन लोगों को लगता है कि रंग से उन्हें बुरा लग सकता है, उन्हें होली के दिन अपने घर से नहीं निकलना चाहिए। एक दिन तो घर पर रहें। ऐसे में शांति भी बनी रहेगी और समाज में अच्छा संदेश भी जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई