Sambhal Accident : देर रात मेरठ-बदायूं हाईवे पर खड़े ट्रक से भिड़ी बाइक, दो नाबालिगों समेत तीन की मौत

Sambhal Accident : संभल के गुन्नौर कोतवाली के पास मेरठ-बदायूं हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो नाबालिगों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ये तीनों युवक गुन्नौर के एक ढाबे पर काम करते थे और रात में काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, मृतकों में रेहान (18) पुत्र अलहानूर निवासी राजपुरा, उसके साथी अरमान (16) पुत्र कल्लू और हरनेम (16) पुत्र हाशिम, दोनों निवासी नदाल थाना सहसवान, शामिल हैं। तीनों रात लगभग 1:30 बजे अपने काम समाप्त कर गुन्नौर नगर में किसी कार्य से जा रहे थे।

अंधेरे के कारण, जब वे पीलीकोठी के सामने पहुंचे, तो खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को तुरंत ही गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यदि बाइक सवारों ने हेलमेट पहना होता, तो शायद उनकी जान बच सकती थी, क्योंकि वे तेज रफ्तार में थे और हेलमेट नहीं पहना था।

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Vice President Election : 10 बजे से शुरू होगी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग, गुप्त रूप से होगा मतदान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें