संभल : एनसीईआरटी किताबें न चलने पर जिले के 33 स्कूलों पर 1-1 लाख का जुर्माना

  • जिलाधिकारी ने की मनमानी किताबो चलने पर कार्रवाई

संभल । जिले में एनसीइआरटी की किताबो को चलाने के बजाए दूसरे प्रकाशकों की किताबे चलाने वाले 33 स्कूलों पर जिलाधिकारी ने कठोर कार्यवाई करते हुए प्रत्येक स्कूल पर एक .एक लाख का जुर्माना लगाया है ।

जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसीआ को अभिभावकों से लगातार आईसीएससीए सीबीएससी बोर्ड के स्कूलों में एनसीइआरटी की किताबों के स्थान पर अन्य प्रकाशकों की किताबो को महंगे दामों में चलाने की शिकायते मिल रही थी । किताबो के साथ कॉपी ड्रेस को लेकर भी निजी स्कूल मालिक अभिभावकों को परेशान कर रहे थे ।

निजी स्कूल मालिक विशेष दुकानों से ही निजी प्रकशको की किताबे खरीदने का दबाव दाल रहे थे। जिलाधिकारी ने इस मामले की गोपनीय जांच करवाई जिसमे आरोप सत्य पाए गए । इसके बाद जिलाधिकारी ने सभी दोषी स्कूलों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किया है । जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिआ की इस कार्यवाई से निजी स्कूल मालिकों में हड़कंप मच गया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें