समाजवादी युवजन सभा का प्रदर्शन, शराब बनाम शिक्षा पर सरकार को घेरा

लखनऊ में आज समाजवादी युवजन सभा ने जोरदार प्रदर्शन किया। युवाओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में एक तरफ शराब की दुकानों की भरमार हो रही है, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा व्यवस्था बदहाल होती जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार प्राथमिकता तय करे- शराब नहीं, शिक्षा चाहिए।

उनका आरोप है कि यूपी में मधुशालाओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जबकि कई स्कूल या तो बंद हो रहे हैं या फिर सुविधाओं के अभाव में जूझ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर और बैनर लेकर प्रदर्शन किया और सरकार से शिक्षा पर ज़्यादा ध्यान देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक ओर युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेला जा रहा है, दूसरी ओर उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। “हमारी मांग है कि सरकार शराब की दुकानों पर पाबंदी लगाए और स्कूलों को फिर से शुरू करे। ये प्रदेश का भविष्य है, मज़ाक नहीं!”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें