शामली में 50 हजार का इनामी अपराधी सामा मुठभेड़ में ढेर

Shamli Encounter : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति का प्रभाव लगातार सामने आ रहा है। शामली जिले में पुलिस को सोमवार देर रात एक बड़ी सफलता मिली, जब लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी समयदीन उर्फ सामा को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह कार्रवाई न सिर्फ एक बड़े अपराधी नेटवर्क पर चोट है, बल्कि प्रदेश में चल रहे सख्त अभियान का एक और उदाहरण है।

समयदीन मूल रूप से कांधला थाना क्षेत्र का निवासी था और कुख्यात अपराधी के रूप में जाना जाता था। कई गंभीर मामलों में वांछित रहने के बाद वह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस की जांच में पता चला कि वह कर्नाटक के तुमकुर जिले की जनता कॉलोनी में छिपकर रह रहा था। जैसे ही उसे लगा कि पुलिस की पकड़ ढीली हुई है, वह दोबारा शामली क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंच गया था।

रात को हुई घेराबंदी और मुठभेड़

गुप्त सूत्रों से देर रात उसकी लोकेशन का इनपुट प्राप्त होने के बाद, थानाभवन और बाबरी पुलिस टीम ने तुरंत इलाके में घेराबंदी कर दी। जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि की, उसने समयदीन को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन अपराधी ने पुलिस को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उसकी फायरिंग से स्पष्ट था कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए हथियारों का सहारा ले रहा था।

पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की। कुछ ही देर में मुठभेड़ में समयदीन गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं। इनमें शामिल हैं…

  • 9 एमएम की पिस्टल
  • .32 बोर पिस्टल
  • 315 बोर का तमंचा
  • कई खोखे और जीवित कारतूस

एसपी ने बताया कि समयदीन पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज थे। उसकी आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है ताकि उसके नेटवर्क, साथियों और संभावित ठिकानों का पता लगाया जा सके। पुलिस पहले से उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही थी और उसे पकड़ना विभाग के लिए प्राथमिकता बना हुआ था।

एसपी एनपी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस टीम की बहादुरी और सक्रियता की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा भी की।

यह भी पढ़े : ‘मैं वोट चोरी पर ही बोलूंगा…’, राहुल गांधी बोले- ‘बराबरी की भावना से RSS को दिक्कत’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें