35 वर्षों की समर्पित सेवा को सलाम! सेंट जॉन्स स्कूल ने दी शिक्षक अरुण सक्सेना को विदाई

लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ नगर स्थित सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को एक अत्यंत भावुक और गरिमामय माहौल में टीजीटी गणित शिक्षक अरुण सक्सेना की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अपने समर्पित और प्रेरणादायक 9 जनवरी 1990 से 31 मार्च 2025 तक के 35 वर्षों की शानदार शैक्षिक यात्रा के उपरांत शिक्षक अरुण सक्सेना ने विद्यालय से शिक्षा जगत से विदाई ली।

विद्यालय में उनके परिवार सहित आगमन पर विद्यार्थियों ने गेट से ही बैंड-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। यह दृश्य सभी उपस्थितजनों के लिए अत्यंत ही भावुक और प्रेरणादायक रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अनूप टिर्की ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया।

विदाई समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने अपने प्रिय शिक्षक के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इन कार्यक्रमों ने न सिर्फ माहौल को संगीतमय बनाया बल्कि हर किसी की आँखों में भावनाओं की चमक भी भर दी। शिक्षक वीरेंद्र बाजपेई ने अपने स्वागत संदेश में अरुण सक्सेना के सशक्त शिक्षण शैली और अनुशासनप्रिय स्वभाव की प्रशंसा की।

शिक्षक राज कपूर ने अरुण सक्सेना के व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके सरल और प्रेरणादायक जीवन से जुड़े कई संस्मरण साझा किए। वहीं अन्य शिक्षकों ने भी शिक्षक अरुण सक्सेना के साथ बिताए पलों को याद कर भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर स्वयं अरुण सक्सेना ने भी अपने 35 वर्षों के शैक्षिक सफर को याद करते हुए विद्यालय प्रबंधन, सहकर्मी शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय उनके लिए परिवार की तरह रहा है, और यहाँ बिताया हर एक पल उनके जीवन की अमूल्य धरोहर रहेगा।

विद्यालय के हेड बॉय वत्सल पाठक ने विदाई-संदेश में अरुण सक्सेना के योगदान और उनके मार्गदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें एक आदर्श शिक्षक बताया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य फादर अनूप टिर्की ने शिक्षक अरुण सक्सेना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनके 35 वर्षों का सेवाकाल विद्यालय के लिए एक प्रेरणास्त्रोत रहेगा, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ऋतु साहनी ने अत्यंत ही संवेदनशील और प्रभावशाली ढंग से किया। यह विदाई समारोह शिक्षक अरुण सक्सेना के प्रति विद्यालय परिवार की आत्मीयता और सम्मान का अद्वितीय उदाहरण बनकर यादगार बन गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर