सलमान ने इन सितारों को थप्पड़ मारा सरेआम, चौथे ने पलटकर दिया करारा जवाब

बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान की काफी इज्जत है, फिर भी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनसे उनकी नहीं पटती. दरअसल बॉलीवुड में कुछ अभिनेता ऐसे है जिनको सलमान खान ने सभी के सामने थप्पड मार दिया था. शायद ही किसी को यह पता होगा कि कौन-कौन हैं बॉलीवुड के वो स्टार जिनको सलमान खान ने थप्पड़ मारा है.

1. कैटरीना कैफ

सलमान खान और सलमान खान दोनों ही लव लाइफ के चर्चे के बारे में रहते है. इन दोनों के बिच लड़ाई भी बहुत घंभीर होती है. सलमान खान ने कैटरिना को अपने गुस्से के कारण थपड मार दिया था.

2. शाहरुख खान

शाहरुख खान और सलमान खान की बहुत ही बॉलीवुड की मशहूर दोस्ती है, लेकिन सलमान खान ने शाहरुख खान को थप्पड़ मार दिया था कारण यह था की शाहरुख खान ने कैटरिना कैफ के बारे में कुछ गलत बोल दिया था.

3. ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड की खूबसूरती ऐश्वर्या राय और सलमान के लव अफेयर के चर्चे भी एक समय मे जोड़ो से हुई थी। ऐश्वर्या को सलमान खान ने ऐश्वर्या को बॉलीवुड की खूबसूरती ऐश्वर्या राय और सलमान के लव अफेयर के चर्चे भी एक समय मे जोड़ो से हुई थी। ऐश्वर्या को सलमान खान ने अपने हाथो से थप्पड़ मार दी थी.

4. जॉन अब्राहम

बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान ने जॉन अब्राहम से भी पन्गा ले लिया था. अवॉर्ड फंक्शन में सलमान कैटरीना का मोबाइल चेक कर रहे थे और इस बीच उनके फोन में जॉन अब्राहम का कांटेक्ट नंबर मिला और तो गुस्साए हुए सलमान ने जॉन पर हाथ उठा दिया। इसपर जॉन कहा चुप रहने वाले थे, बदले में उन्होंने भी सलमान की कसकर थप्पड़ जड़ दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें