
इकौना, श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र अंतर्गत बसभरिया पुरैना गांव में एक युवक का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय सलमान पुत्र नसीम के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सलमान अपने 13 वर्षीय बहन के साथ गांव में रह रहा था, जबकि उसके माता-पिता एवं बड़ा भाई मुंबई में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे सलमान की छोटी बहन किसी कार्य से कमरे में गई, तो उसने देखा कि उसका भाई फंदे से लटका हुआ है। यह दृश्य देखकर वह चीख पड़ी और आसपास के लोगों को सूचना दी।गांववालों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गिलौला थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। मृतक के मोबाइल फोन तथा अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है, जिससे आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। सलमान की आत्महत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं परिवार के मुंबई में रह रहे परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो घटना की खबर सुनकर घर के लिए रवाना हो गए हैं।
इस संबंध में गिलौला थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।