देवरिया। मसाला की दुकान से बीस हजार रुपए चुराने वाले सेल्समैन को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चुराए गए रुपए व मोबाइल फोन भी बरामद किया है। बता दें कि जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर कस्बा स्थित सोहनाग रोड में संतोष कुमार गुप्ता के मसाले का थोक दुकान है।
उसमें भटनी थाना क्षेत्र के सकरापार निवासी संजय कुमार भारती पुत्र विक्रम प्रसाद सेल्समैंन का काम करता है। उसके द्वारा सूचना दी गई थी कि 21 जनवरी 2025 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पास क्षेत्र से कलेक्शन के ₹20000 और उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया है। इस संबंध में संजय कुमार की तहरीर पर सलेमपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी थी।
सलेमपुर कोतवाली के उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप चौधरी ने बताया कि विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन आदि से लूट की घटना असत्य पाई गई।सेल्समैन संजय कुमार भारती को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके द्वारा बताया गया है कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तथा उसे रुपए की जरूरत थी। जिस कारण उसके द्वारा अपने साथ लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को झूठी सूचना दे दिया गया था।उसके घर में से उसकी मोबाइल फोन सहित बीस हजार रुपए बरामद किया गया।