
दबंग खान यानि सलमान खान के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन यहाँ हम सलमान खान की नहीं बल्कि उनके बॉडीगार्ड शेरा की बात करने वाले है. जी हां गौरतलब है, कि जब से सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड बड़े परदे पर आयी है, तब से सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी काफी पॉपुलर हो चुके है. शायद यही वजह है कि भारत आये जस्टिन बीबर की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी भी शेरा को ही सौंपी गई थी. जिसके चलते शेरा ने काफी सुर्खिया भी बटोरी थी.
अब यूँ तो सलमान खान पर दूसरो का करियर बर्बाद करने के कई बार आरोप लग चुके है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि सलमान ने बहुत से लोगो के करियर बनाये भी है. बरहलाल जिन लोगो का करियर सलमान ने बनाया है वो लोग सलमान को किसी भगवान् से कम नहीं मानते. बता दे कि इन्ही लोगो में से एक उनके बॉडीगार्ड शेरा भी है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शेरा पिछले बीस सालो से सलमान के बॉडीगार्ड है. इसके इलावा आपको जान कर हैरानी होगी कि जब शेरा सलमान के यहाँ काम नहीं करते थे, तब वो भारत आने वाले सेलिब्रिटी को गार्ड करते थे और सलमान की सफलता में शेरा का भी बड़ा हाथ है.
बता दे कि शेरा एक सिक्ख परिवार से है और उनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. 1995 में एक पार्टी के दौरान शेरा की मुलाकात सलमान से हुई थी और इसके बाद सलमान खान एक बार चंडीगढ़ में बुरी तरह फंस गए थे. ऐसे में सलमान के भाई सोहेल ने सोचा कि सलमान को किसी बॉडीगार्ड की जरूरत है. बस उसी दौरान उनके दिमाग में शेरा का नाम आया और तब से शेरा सलमान के बॉडीगार्ड है.
वैसे इसमें कोई शक नहीं कि शेरा एक भरोसेमंद और काबिल बॉडीगार्ड है. इसके साथ ही आपको बता दे कि इतना अच्छा काम करने के लिए शेरा को हर महीने पंद्रह लाख के करीब सैलरी मिलती है. जी हां यानि साल में शेरा को करीब दो करोड़ रूपये मिलते है.
बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा एक्टर होगा जिसके बॉडीगार्ड की सैलरी इतनी होगी. इसके इलावा शेरा अमिताभ बच्चन जैसे महानायक को भी सिक्योरिटी दे चुके है. यही वजह है कि आज बॉडीगार्ड के रूप में शेरा इतने मशहूर हो चुके है.















