जूना अखाड़े के 70 वर्षीय संत ने की आत्महत्या, कारण खंगाल रही पुलिस

धर्मनगरी हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में शांति भवन स्थित एक फ्लैट में रहने वाले जूना अखाड़े के 70 वर्षीय संत सुरेश्वरानंद ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर का गेट काटकर संत के शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

कनखल के थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगाली मोड़ के पास स्थित शांति भवन फ्लैट में एक संत ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है, तथा दरवाजा अंदर से बंद है। पुलिस फायर सर्विस और एफएसएल टीम को लेकर मौके पर पहुंची। दरवाजे को काट कर देखा तो एक संत का शव फंदे से लटका हुआ मिला।

पुलिस ने टीम की सहायता से शव को फंदे से नीचे उतरवाया। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला ही लग रहा है। इसके बावजूद पुलिस अन्य एंगल से भी जांच कर रही है। बताया गया है कि कनखल के शेखपुरा निवासी सुरेश्वरानंद (70) ने डेढ़ साल पहले संन्यास लिया था। उन्होंने बंगाली मोड़ स्थित शांति भवन अपार्टमेंट में फ्लैट लिया हुआ था,जहां वे अकेले रहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर