‘संत की कोई संपत्ति नहीं’, शंकराचार्य विवाद के बीच सीएम योगी ने कहा- ‘ कुछ कालनेमि सनातन को बदमान कर रहें’

CM Yogi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के सोनीपत में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में नाथ पंथ की परंपरा और सनातन धर्म की महिमा का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि नाथ पंथ की परंपरा बहुत पुरानी है और यह सदैव प्रेरणा का स्रोत रही है। अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा, “भारत का हित सनातन धर्म के हित में है, और जब भारत मजबूत होगा, तभी सनातन धर्म भी मजबूत होगा।”

सीएम योगी ने ये बयान ऐसे समय दिया जब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वर महाराज को लेकर विवाद चल रहा है। माघ मेले प्रशासन ने अविमुक्तेश्वर को दूसरी बार नोटिस जारी किया है, पहले नोटिस में कहा गया कि उन्हें 24 घंटे में साबित करना होगा कि वो शंकराचार्य कैसे बने? वहीं दूसरे नोटिस में माघ मेला प्रशासन ने अविमुक्तेश्वर से पूछा कि क्या उन्हें माघ मेला में आने से प्रतिबंधित कर दिया जाए या नहीं?

अब इस बीच सीएम योगी ने हरियाणा के सोनिपत में कहा, “किसी को परंपरा अधिक करने का अधिकार नहीं है। सन्यासी की कोई व्यक्तिगत संपत्ति नहीं होती। धर्म ही एक संत की संपूर्ण पहचान है। कई कालनेमि लोग सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं। धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है।

सीएम योगी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम के भव्य स्वरूप का जिक्र करते हुए कहा, “कोई सोच भी नहीं सकता था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण संभव होगा, लेकिन आज यह असंभव नहीं रहा। काशी में विश्वनाथ धाम को अत्याधुनिक रूप में बदला जा रहा है, जिससे वहां अब 50 हजार से अधिक श्रद्धालु एक साथ दर्शन कर सकते हैं।”

प्रयागराज में कुंभ और मौनी अमावस्या का किया जिक्र

उन्होंने प्रयागराज में आयोजित भव्य कुंभ और मौनी अमावस्या के स्नान का भी उल्लेख किया। कहा कि अब तक 4.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस महापर्व में स्नान कर चुके हैं, जो भारत की धार्मिक आस्था का प्रतीक है।

सीएम योगी ने भारत के अगले 1000 वर्षों को भारत का स्वर्णकाल करार देते हुए कहा, “अगला 1000 वर्ष भारत का होगा, और पूरी दुनिया में सिर्फ भारत का डंका बजेगा।” उन्होंने विश्व में भारत की अग्रणी भूमिका का आह्वान किया।

यूपी के योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार के तहत तेज़ी से विकास हो रहा है। साथ ही, उन्होंने ‘लव जिहाद’ जैसे गंभीर मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “बेटियों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसे सख्ती से रोका जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देश-प्रदेश के विकास, संस्कार और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, और प्रदेश की सरकार हर कदम पर राष्ट्रहित के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़े : गर्ल्स हॉस्टल में नाबालिग छात्राओं के ‘रेट’ तय, 17 साल की छात्राओं के रु 25000, लगे रहते थे कैमरे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें