Saif Ali Khan Case : शरीफुल का पिता बोला- CCTV में मेरा बेटा नहीं, पुलिस ने कैसे मिलाए फिंगरप्रिंट

Saif Ali Khan Case : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के केस में चाकू से हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद के पिता ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी के पिता ने दावा किया है कि सैफ अली खान के घर के सीसीटीवी कैमरे में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है वह उनका बेटा शरीफुल शहजाद नहीं है।

सैफ अली खान के अस्पताल से घर पहुंचते ही उनपर चाकू से हमला करने वाले आरोपी शरीफुल शहजाद को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसी बीच इस केस में नया मोड़ आ गया। आरोपी शरीफुल शहजाद के पिता रुहुल अमीन ने दावा कि है कि पुलिस ने गलत आदमी को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा शख्स शरीफुल शहजाद नहीं कोई और है।

आरोपी के पिता अमीन ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में जो शख्स दिख रहा है उसके बाल लंबे हैं जबकि उनके बेटा शरीफुल बाल छोटे रखता है।

वहीं, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर से मिले फिंगरप्रिंट भी शरीफुल शहजाद के हाथों के निशान से मैच करा लिए हैं। ये फिंगर उस डक्ट पाइप पर भी मिले हैं, जिसका इस्तेमाल आरोपी ने कथित तौर पर सैफ अली खान की बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर चढ़ने के लिए किया गया था।

इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसे मुंबई पुलिस के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन