साहिया: 11-12 सितंबर को जो निवादाएं लोनिवि साहिया द्वारा आमंत्रित की गई हैं, उन सभी निवादाओं का लोक निर्माण विभाग साहिया में पंजीकृत करीब आठ सौ समस्त ठेकेदारों ने बहिष्कार किया है। साहिया ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष रणवीर राय के नेतृत्व में ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग साहिया कार्यालय मे प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि ठेकेदारों के साथ अन्याय हो रहा है।
जिस तरह उत्तराखंड के समस्त जिलों में टेंडर का बहिष्कार किया जा रहा है, उनके समर्थन में सभी ठेकेदार एकजुटता से साथ देंगे। 15 सितंबर को डाकपत्थर बैराज मैदान में बैठक रखी गई है, जिसमें उत्तराखंड के तमाम ठेकेदार भी मौजूद रहेंगे। ठेकेदारों की मांग है कि दस करोड़ तक के निर्माण कार्य स्थानीय मूल निवासियों को मिलें, पांच करोड़ की निविदाएं सिंगल बीट की लगाई जाए। केंद्र और राज्य सरकार के बजट 80 प्रतिशत उत्तराखंड के ठेकेदारों से कराया जाए। इस दौरान केशर सिंह तोमर, चमन सिंह तोमर, विरेंद्र लाल, रघुवीर सिंह राय आदि मौजूद।