‘साहिल शिव और मैं पार्वती’….सौरभ केस में नया मोड़, तंत्र-मंत्र का एंगल भी आया सामने

Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही में सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर कर दी थी. इसके बाद शव के टुकड़े करके सीमेंट में जमा दिया. अब इस मामले में नया तंत्र-मंत्र का एंगल सामने आया है. आरोपी साहिल के घर से अजीबोगरीब सामान बरामद हुआ है, जिसे देखकर पुलिस भी चौंक गई.

सौरभ मर्डर केस में पुलिस ने बताया कि आरोपी मुस्कान पहले से जानती थी कि साहिल अंधविश्वासी है. मुस्कान ने इसी बात का फायदा उठाया और अपने पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया. अब पुलिस नए एंगल की केस की जांच कर रही है. 

सौरभ केस में नया मोड़

इस मामले की जांच करते हुए पुलिस सौरभ हत्याकांड के दूसरे आरोपी साहिल के घर पहुंची. इस दौरान पुलिस को साहिल ने सौरभ की हत्या के बाद उसके सिर और दोनों हाथ बैग में अपने घर लेकर गया था. उसके घर की दीवार पर भगवान शिव की तस्वीर बनी हुई थी. तंत्र-मंत्र से जुड़ी बहुत सी फोटो भी दिखाई दी. जो कि स्केच पैन से बनाई गई थी. साहिल के कमरे में एक बिल्ली भी मिली, जिसे साहिल पालता है. इंग्लिश के कुछ ऐसे वाक्य भी मिले, जिसे देखकर लगता है कि साहिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इसके बाद पुलिस ने मकान को सील कर दिया है. 

खुद को बताया पार्वती

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस मामले को लेकर कई खुलासे किए. सिंह ने बताया कि सौरभ शराब पीने का आदी था. मुस्कान का प्रेमी साहिल दैवीय शक्ति में विश्वास करता था. मुस्कान साहिल को बताती थी कि उसे दिव्य और पारलौकिक शक्तियों का आभास होता है. मुस्कान कहती साहिल शिव है और मैं माता पार्वती.

कथित मुस्कान ने साहिल से कहा था कि देवी मां ने सौरभ का वध करने के लिए कहा है. इसलिए 3-4 मार्च को उसने सौरभ के खाने में बेहोशी की दवा मिलाई और साहिल को घर बुला लिया. इसके बाद साहिल ने सौरभ के सीने पर चाकू से वार कर हत्या कर दी. फिर दोनों ने सौरभ की लाश के टुकड़े करके ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया.

स्नैपचैट से करती थी साहिल से बात

जांच में पता चला कि मुस्कान पूरी तहर से साहिल को अपने प्यार के जाल में फंसाना चाहती थी. इसलिए उसने स्नैपचैट पर तीन अलग-अलग नाम से आईडी बनाई और उससे बात करने लगी. क्योंकि साहिल दिव्य शक्ति पर विश्वास करता है इसलिए वह यह भी दिखाती थी कि साहिल की मृतक मां की आत्मा उसके (मुस्कान) के भाई के शरीर में आती है. बाद में मैसेज साहिल को दिखाती थी. हालांकि दोनों ही आईडी से मुस्कान की मैसेज करती थी, जिसमें साहिल की तारीफों के पुल बंधे होते थे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई