
- मृतकों के परिजनों ने दिल्ली-देहरादून हाई-वे किया जाम, तीन हिरासत में
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र स्थित निहाल खेड़ी गांव में शनिवार को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया। मृतक लोगों के परिजनों ने फैक्ट्री में साजिश के तहत विस्फोट करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि निहाल खेड़ी गांव के पास पटाखा फैक्ट्री है। शनिवार सुबह यहां तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के गांवों के लोग दहशत में आ गए। घटना को लेकर मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने साजिश के तहत विस्फोट किए जाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली-देदरादून हाई-वे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण जिलाधिकारी के साथ पहुंचे तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस फैक्ट्री में दूसरे समुदाय के लोग भी काम करते हैं, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि यह धमाका किसी साजिश के तहत हुआ है। गुस्साए लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों को नहीं पकड़ा जाता, वे चुप नहीं बैठेंगे। इस दौरान भीड़ ने तीन लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम और पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।