Saharanpur : सहारनपुर में मकान के अंदर मिले परिवार के 5 लोगों के शव, गोली लगने से हुई मौत

सहारनपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की 'रहस्यमयी' मौत, कमरे में मिले शव,  तीन तमंचे भी बरामद | Saharanpur deaths of five members of same family  caused sensation bodies found

Saharanpur : सहारनपुर के सरसावा स्थित कौशिक विहार कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक ही परिवार के पांच सदस्यों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मकान के अंदर ताले लगे होने और शवों पर गोली के निशान होने के कारण प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।

मंगलवार सुबह, जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मकान के अंदर प्रवेश किया तो वहां पांच शव पड़े मिले। मकान के अंदर ताले लगे थे, और शवों पर गोली के निशान पाए गए। पास में तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं।

मृतकों में बुजुर्ग महिला, उनके पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान अशोक (तहसील कर्मचारी, अमीन), उनकी पत्नी अंजिता, मां विद्यावती, और दोनों बेटे कार्तिक व देव के रूप में हुई है। सभी शवों पर गोली के निशान पाए गए हैं।

एसपी देहात मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही माना जा रहा है, लेकिन पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की सटीक जांच के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। अभी तक आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। परिवार के सदस्यों के बीच किसी भी तरह के विवाद या तनाव की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस की प्राथमिक रिपोर्ट में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूरे तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

यह भी पढ़े : कमरे में निर्वस्त्र कर पति मानसिक विक्षिप्त युवती से कर रहा था दुष्कर्म, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा तो दी जान से मारने की धमकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें