शूटबाल टूर्नामेंट में सहारनपुर ने पानीपत को हराया

भास्कर समाचार सेवा
बुगरासी । कस्बे में बीती रात करीब 15 घंटे चले शूटबाल टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले में सहारनपुर की टीम ने पानीपत को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। कमेटी की तरफ से विजेता व उपविजेता टीम को प्रोत्साहन राशि के साथ ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कमेटी ने श्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। मौहल्ला कोट स्थित इमली वाली चौपाल के मैदान पर शूटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ रात करीब 8 बजे हुआ। टूर्नामेंट में मेरठ, गुरुग्राम, पानीपत, सहारनपुर, हापुड़, नोएडा सहित क्षेत्र की दो दर्जन टीमों ने भाग लिया। नॉक आउट सिस्टम के तहत पूरी रात चले सभी टीमों के मैच के बाद पानीपत और सहारनपुर माजरा की टीम के बीच सुबह 10 बजे फाइनल मैच हुआ। रोमांचक मुक़ाबके में सहारनपुर ने पानीपत को 15-7 से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। विजेता टीम को 21 हज़ार जबकि उपविजेता टीम को 11 हज़ार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई। कमेटी की तरफ से सभी मेहमान टीमों के लिये विशेष व्यवस्था की गई। चेयरमैन आरिफ सईद खान व सभासद राशिद अहमद खान ने समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने में खेलों का बड़ा महत्व बताया। टूर्नामेंट आयोजक ज़र्रार खान व साकिब खान ने सभी मेहमान टीमों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। खावर खान, हारून खान, युट्यूबर उबैद लाइव, आदि ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi