
मुज़फ्फराबाद / सहारनपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुर में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया, जिसमें परिवार के छह लोग मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, 15 वर्षीय किशोर आयान की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मुज़फ्फराबाद चौकी प्रभारी एस आई विजय सिंह, उपनिरीक्षक सजल कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गारे मिट्टी क़ी परवाह ण करते हुए ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे मे दबे लोगो को बाहर निकलवाया ओर अस्पताल भिजवाया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि आयान की मौके पर मौत हो गईं थी। वह गांव मुगल माजरा का निवासी था। मृतक 15 वर्षीय आयान अपनी फूफी के घर शेखुपुर आया हुआ था, जो जो इस घटना मे मौत का शिकार हो गया।
घायलों के नाम जाहिद (65) पुत्र मजीद,सलमा (55) पत्नी जाहिद, मुस्तकीम (35) पुत्र जाहिद,मुस्तकिमा पत्नी साबिर (निवासी सरसावा, मायके आई थीं) मुस्तकिमा के दो मासूम बच्चे व उसका पति साबिर है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। अयान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव मे गम का माहौल है।
मकान गिरने से पीड़ित के पड़ोसी अमन के दो बकरे और अन्य मवेशी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और उन्हें तत्काल सरकारी मदद की आवश्यकता है।
इस दौरान पुलिस की भूमिका रही। घटना के तुरंत बाद चौकी प्रभारी विजय सिंह ने न सिर्फ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया, बल्कि प्रशासन से समन्वय कर घायलों को त्वरित उपचार दिलाने में भी सक्रिय भूमिका निभाई। जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
यह भी पढ़े : रेप के आरोप में पाकिस्तानी क्रिकेटर इंग्लैंड गिरफ्तार, PCB ने किया सस्पेंड