टावर गिरने से सेफ्टी ऑफिसर की मौत, परिजनों में शोक की लहर

[ फाइल फोटो ]

उदयपुर। सलूंबर जिले के जावर माइंस में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। निजी कंपनी का मोबाइल टावर गिरने से जावर माइंस में कार्यरत सेफ्टी ऑफिसर लोकेश पालीवाल (36) की मौत हो गई।

जावर माइंस थाना अधिकारी पवन सिंह ने जानकारी दी कि कस्बे की डीएवी स्कूल के पास स्थित निजी कंपनी का मोबाइल टावर हवा के कारण हिल रहा था। टावर की स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे सेफ्टी ऑफिसर लोकेश पालीवाल पुत्र कृष्ण गोपाल पालीवाल पर टावर अचानक गिर पड़ा।

गंभीर रूप से घायल पालीवाल को तुरंत जावर माइंस के केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। उदयपुर चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन