CBSE परीक्षा में कम अंक आने से दुखी छात्र ने लगाई फांसी, दोस्त दे रहे थे ताना

CBSE : गुरसहायगंज कन्नौज कस्बा के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी 15 वर्षीय छात्र ने सीबीएसई बोर्ड में कम अंक आने से नाराज होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल था। बाद में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मोहल्ला जवाहर नगर निवासी गोपाल तिवारी का 15 वर्षीय पुत्र कुणाल तिवारी कस्बा में एक सीबीएसई बोर्ड से संचालित विद्यालय में हाई स्कूल का छात्र था।

2 दिन पहले रिजल्ट आने पर उसने 54% अंक हासिल किए थे। मामले में पता चला है कि इसको लेकर उसके सहपाठी तंज कस रहे थे। बुधवार को भी खेल के दौरान सहपाठियों ने कम अंक आने पर कुणाल का मजाक उड़ाया। इसके बाद वह घर आया और गुमसुम सा बना रहा। रात करीब 1:00 बजे कमरे में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल था। सुबह इसकी जानकारी मिलते हैं मृतक के आवास पर लोगों की भीड़ लग गई।

Also Read: https: //bhaskardigital.com/lucknow-csir-nbri-celebrated-open-day-on/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ