सद्भावना रैली का देहरादून से हुआ अग़ाज, रैली के माध्यम से…

रैली के माध्यम से उत्तराखंड में सामाजिक एकता का दिया संदेश

देहरादून । उत्तराखंड में पहाड़ और मैदान के मुद्दे पर बढ़ती बहस के बीच पत्रकार विक्रम श्रीवास्तव के आह्वान पर रविवार को परेड ग्राउंड से घंटाघर तक सद्भावना रैली निकाली गई । उत्तराखंड की एकता और सद्भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से परेड ग्राउंड से घंटाघर तक निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने तिरंगा झंडा हाथ में लेकर चलते हुए दिखाई दिये। पंद्रह महीने की बिटिया के साथ तिरंगा हाथ में लेकर विक्रम श्रीवास्तव रैली में चलते हुए दिखाई दिये। घंटाघर पर पहुँच कर उत्तराखण्ड के गांधी इंद्रमनी बड़ोनी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। विक्रम श्रीवास्तव सद्भावना रैली को शुरू करने से पहले शहीद स्थल भी गये लेकिन शहीद स्थल पर ताला होने के कारण उन्होंने बाहर से ही हाथ जोड़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

इस रैली का उद्देश्य उन लोगों के खिलाफ संदेश देना है, जो उत्तराखंड को पहाड़ी और मैदानी विवादों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

“ना पहाड़ी, ना मैदानी – सिर्फ उत्तराखंड की बात करो” रैली का नारा “ना पहाड़ी, ना मैदानी, सिर्फ उत्तराखंड की बात करो, ना फैलाओ नफरत, सिर्फ मुस्कुराने की बात करो” दिया गया है, जो प्रदेश में सद्भावना और भाईचारे का संदेश देता है।

वरिष्ठ पत्रकार विक्रम श्रीवास्तव ने कहा उत्तराखंड को भूगोल के नाम पर बांटने की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाना ही हमारा उद्देश्य है, राज्य की सांझी विरासत, संस्कृति और एकता को बनाए रखना एवं सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे को मजबूत करना हमारा लक्ष्य है। लेकिन कुछ लोग राजनीतिक फ़ायदे के लिए सोशल मीडिया पर राज्य को बाटने की कोशिश कर रहे है एसे लोगो के ख़िलाफ़ आवाज़ को बुलंद करना होगा इस राज्य में रहने वाले मंगलौर से लेकर माणा तक सब उत्तराखंडी है। सामाजिक सौहार्द ख़राब न हो इसकी नैतिक ज़िम्मेदारी को देखते हुए पूरे राज्य में सद्भावना रैली करूँगा।

रैली में अमित सिंह नेगी , धीरज सोम, विशाल त्यागी , रिंकु नगपाल, अजय कुमार, कमलेश रमन, प्रतिमा सिंह, रीना गोयल,शालिनी श्रीवास्तव, गायत्री शर्मा आदि मौजूद रहे ।इस रैली को कई सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों का समर्थन मिला। रैली में युवा, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और आम नागरिक भी शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद