भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। महात्मा गाँधी बालिका महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अध्ययनरत युवाओ को तकनीकी सशक्तीकरण से जोड़ने के लिए बुधवार को छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गये। टेबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा, विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर मनोज कुमार, महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद बंसल, महाविद्यालय सचिव अनिल उपाध्याय तथा महाविद्यालय प्राचार्या डा. निर्मला यादव द्वारा माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद अतिथियों द्वारा स्नातकोत्तर स्तर पर एम.एस.सी एवं एम.ए. की कुल 47 छात्राओं को टेबलेट प्रदान किये गये। इस अवसर पर सदर विधायक ने छात्राओं को शुभकामनाये देते हुए संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में इस योजना का लाभ छात्र-छात्राए को प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम का सयोजन रीता दीक्षित, डा. पूनम, डा. फरहा तबस्सुम व संचालन डा. निष्ठां शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान विकास अग्रवाल एवं रामबाबू बघेल का सहयोग रहा।