दुखद : लारा दत्ता के पिता एल.के. दत्ता का निधन

अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता के पिता एल.के. दत्ता अब इस दुनिया में नहीं रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 मई 2025 को लारा ने मुंबई में अपने पिता को अंतिम विदाई दी। इस मौके पर उनके साथ उनके पति महेश भूपति भी मौजूद थे। भावुक लारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां लोग उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और अभिनेत्री को इस कठिन समय में ढांढस बंधा रहे हैं।

भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर थे लारा के पिता

लारा दत्ता के पिता ललित कुमार दत्ता भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर के पद पर कार्यरत थे। वह अपने अनुशासन, सेवा और देशभक्ति के लिए जाने जाते थे। लारा अपने पिता को अपना आदर्श मानती थीं और उनके बेहद करीब रही हैं।

मिस यूनिवर्स बनने के 25 साल पूरे होने पर पिता को दी थी बधाई

इस महीने की शुरुआत में ही लारा ने मिस यूनिवर्स बनने के 25 साल पूरे होने का जश्न अपने पिता के जन्मदिन के साथ मनाया था। 12 मई को लारा ने एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था:

“12 मई, मेरी जिंदगी का खास दिन। न सिर्फ मेरे पापा का जन्मदिन, बल्कि वही दिन जब मैंने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। वक्त कितनी तेजी से गुजरता है। मैंने पूजा-पाठ कर अपने पिता के जीवन का जश्न मनाया।”

फादर्स डे पर साझा करती थीं यादें

लारा अक्सर फादर्स डे या खास मौकों पर अपने पिता के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर करती थीं। उनके लिए पिता हमेशा एक प्रेरणा स्रोत रहे। एक पुराने इंटरव्यू में लारा ने कहा था,

“मेरे पापा मेरी जिंदगी के सबसे बड़े रोल मॉडल रहे हैं। उन्होंने मुझे अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास सिखाया।”

कैंसर को मात दे चुके थे एल.के. दत्ता

लारा के पिता फेफड़ों के कैंसर से भी जूझ चुके थे, लेकिन उन्होंने इस बीमारी को मात दी थी। परिवार के लिए यह एक कठिन समय था, जिसे उन्होंने एकजुट होकर पार किया।

लारा दत्ता के आगामी प्रोजेक्ट्स

काम की बात करें तो लारा पिछली बार नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘इश्क-ए-नादान’ में नजर आई थीं। अब वे जल्द ही नजर आएंगी:

  • ‘वेलकम टू द जंगल’ में, जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं।
  • ‘रामायण’ में, जहां वे केकैयी की भूमिका निभा रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें