मुहर्रम पर याद की गई कुर्बानी, अमन का दिया गया पैग़ाम

Bahraich: इस्लामिक नववर्ष के आरंभ में मनाया जाने वाला मुहर्रम का पर्व रविवार को रूपईडीहा क्षेत्र में आस्था, ग़म और भाईचारे के वातावरण में संपन्न हुआ। शहादत की याद में मनाए जाने वाले इस अवसर पर कस्बे और ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। लोगों ने इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मानवता, सच्चाई और त्याग के संदेश को जीवंत किया। शाम को विभिन्न मोहल्लों से अलम और ताज़ियों के साथ जुलूस निकलने शुरू हो गए।

जुलूस शांतिपूर्वक स्थानीय मार्गों से होते हुए ईदगाह मार्ग स्थित कर्बला मैदान तक पहुँचे। वहाँ पहुँच कर अकीदतमंदों ने फातिहा पढ़ी और अमन, सलामती और राष्ट्रीय एकता के लिए दुआएं मांगी। दिन भर कस्बे के मुख्य मार्गों पर श्रद्धालुओं का आना-जाना बना रहा। इस अवसर पर विशेष रोज़े रखे गए, जो मगरिब की नमाज़ के बाद खोले गए। कर्बला में विशेष दुआ और इबादत का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने शिरकत की।

मुहर्रम के मौके पर कस्बे में जगह-जगह समाजसेवियों और युवाओं द्वारा प्याऊ सबील लगाए गए थे, जहाँ राहगीरों को शरबत और ठंडा पानी वितरित किया गया। इन सेवाओं में स्थानीय स्वयंसेवकों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। पूरे आयोजन में सेवाभाव और सामाजिक समरसता देखने को मिली।

पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

कस्बे में जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रूपईडीहा पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। थाना प्रभारी रमेश रावत के नेतृत्व में पुलिस बल ने मुख्य मार्गों पर निगरानी रखी। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई थी। जुलूस के रूट पर पुलिस की लगातार गश्त चलती रही, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

मुहर्रम कमेटियों की बेहतर तैयारियां बनी आयोजन की रीढ़

मुहर्रम के आयोजन को सुचारु ढंग से संचालित करने में स्थानीय ताजिया कमेटियों और मोहल्ला संगठनों की बड़ी भूमिका रही। मोहम्मद अनीस, मोहम्मद कुद्दुस, सगीर अहमद, मोहम्मद अतीक समेत अन्य सदस्यों ने जुलूस की दिशा, सुरक्षा और अनुशासन को सुनिश्चित किया। उनके बेहतर समन्वय के कारण पूरा आयोजन समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।

ये भी पढ़े:

डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु