सचिन पायलट का वसुंधरा राजे पर निशाना, बोले – केवल झालावाड़ नहीं, पूरे प्रदेश का करें दौरा

राजस्थान : वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट एक बार फिर राजस्थान की सियासत में सक्रिय नजर आ रहे हैं। सोमवार को वे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह जिले झालावाड़ पहुंचे, जहां रतनपुरा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार और वसुंधरा राजे पर तीखा हमला बोला।

पायलट ने कहा कि “वसुंधरा राजे को केवल झालावाड़ तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि पूरे राजस्थान का दौरा करना चाहिए।” उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि जब वसुंधरा झालावाड़ में बोलीं, तो एक अधिकारी को एपीओ कर दिया गया और उनकी नाराजगी दिल्ली तक महसूस की गई।

उन्होंने कहा, “हम विपक्ष में हैं, इसलिए हमारी बात कोई नहीं सुनता, लेकिन अगर वसुंधरा राजे की बात सुनी जा रही है, तो उन्हें प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी जाकर सच्चाई से अवगत होना चाहिए।”

संविधान का हो रहा अपमान : पायलट

सचिन पायलट ने वर्तमान शासन व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग संविधान का अपमान कर रहे हैं और ताकतवर वर्ग कमजोरों का शोषण कर रहा है। “दलित, पिछड़े और गरीब वर्ग के मन में अब असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।

अलवर घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

उन्होंने अलवर की एक हालिया घटना का जिक्र करते हुए कहा कि “जब दलित नेता मंदिर जाते हैं तो भाजपा नेता वहां शुद्धिकरण कर रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है।” उन्होंने राजस्थान में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर भी चिंता जाहिर की और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर