
Putin’s India Visit : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर दिल्ली में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। 4 और 5 दिसंबर को होने वाले इस दो-दिवसीय दौरे में पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष व व्यापार जैसे महत्वपूर्ण समझौतों पर बातचीत की संभावना है। सुरक्षा के लिए रूस की स्पेशल प्रोटेक्शन टीम पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी है और एयरपोर्ट, होटल, मीटिंग वेन्यू व पूरे रूट की बारीकी से जांच कर रही है।
पुतिन के दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा दुनिया की सबसे टाइट मानी जाती है। टीम हर छोटी-बड़ी डिटेल तय करती है—कौन उनके कमरे में जाएगा, किस लिफ्ट या दरवाजे का इस्तेमाल होगा और कब एंट्री या एग्जिट होगी। इसके अलावा पुतिन अपने साथ पोर्टेबल केमिकल लैब और पर्सनल पोर्टेबल टॉयलेट भी लेकर चलते हैं, ताकि खाने-पीने और स्वास्थ्य संबंधी सभी चीज़ें पूरी तरह सुरक्षित रहें।
दिल्ली पुलिस, SPG और केंद्रीय एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। प्रमुख इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, VIP मूवमेंट के रूट्स का ट्रायल किया जा रहा है, और मल्टी-लेयर सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं। सभी पॉइंट्स पर स्नाइपर्स तैनात हैं, ड्रोन निगरानी और एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय है। टेक्निकल टीम हर सिग्नल, कम्युनिकेशन और नेटवर्क की रियल-टाइम निगरानी कर रही है। दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में 24×7 मॉनिटरिंग डेस्क बनाई गई है।
सुरक्षा के साथ ट्रैफिक प्लान भी तैयार है। VIP मूवमेंट के दौरान कुछ इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन होंगे, लेकिन कोशिश है कि आम लोगों को न्यूनतम परेशानी हो।
पुतिन का दौरा भारत-रूस संबंधों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां ‘जीरो एरर’ प्रोटोकॉल के तहत उनका पूरा कार्यक्रम संचालित कर रही हैं, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो और दौरा सुरक्षित और सफल हो।














