
Russia Train Accident: 31 मई की रात करीब 10:44 बजे रूस में एक भीषण हादसा हुआ जिसमें 7 लोगों की जान जाने की खबर सामने आयी है। दरअसल बीती रात ब्रायंस्क में एक रेलवे पुल अचानक गिर गया। घटना पिल्शिनो और व्योगोनिची स्टेशनों के बीच की बताई जा रही है।
घटना पर बात करते हुए मॉस्को रेलवे ने कहा कि ये दुर्घटना अवैध हस्तक्षेप का परिणाम बताया है। पुल गिरने और उसके मलबे से टकराकर क्लिमोव और मॉस्को के बीच चल रही एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। ब्रायंस्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी देते हुए बताया कि ‘रेलवे ट्रैक पर पुल गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है। घटना में 30 यात्री घायल हुए है जिन्हे पास के ही अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हालाँकि दुर्घटना का अन्य ट्रेनों की आवाजाही पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। बचाव कर्मी राहत और बचाव कार्य में पूरी रत जुटे रहे। घटना स्थल से की तस्वीरों में पुल का मलबा, क्षतिग्रस्त ट्रेन और प्रभावित वाहन साफ देखी जा सकती है। सुरक्षा और जाँच एजेंसिया घटनास्थल का जायजा ले रहे है और घटना के पीछे के कारणों की जाँच में जुटे है।
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/















