रूस का लापता विमान क्रैश, घने जंगल में मिला जलता हुआ मलबा, 5 बच्चों समेत सभी 50 लोगों की मौत

रूस का लापता विमान क्रैश हो गया। गुरुवार सुबह 50 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला एक यात्री विमान अचानक रडार से गायब हो गया था। शुरुआती आशंकाओं के बाद अब हादसे की पुष्टि हो गई है और विमान का मलबा जलता हुआ बरामद हुआ है।

रूसी अधिकारियों और जांच एजेंसियों का मानना है कि इस दुर्घटना में कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा। अब तक किसी भी व्यक्ति के सुरक्षित मिलने की जानकारी सामने नहीं आई है। यह विमान रूस के अमूर क्षेत्र की ओर जा रहा था, जो चीन की सीमा के बिल्कुल समीप स्थित है।

एयर ट्रैफिक से संपर्क टूटने के बाद मिला मलबा

विमान अपने गंतव्य के कुछ किलोमीटर पहले ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क खो बैठा था। रूस के आपातकाल मंत्रालय ने बताया कि मलबा आग की चपेट में था, हालांकि उन्होंने इस पर अधिक विवरण साझा नहीं किया है।

क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने जानकारी दी कि एएन-24 मॉडल के इस विमान में 43 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल थे।

ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा जा रहा था विमान

यह विमान ब्लागोवेशचेंस्क शहर से उड़ान भरकर टिंडा शहर की ओर जा रहा था। दोनों शहर रूस-चीन सीमा के निकट स्थित हैं। अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित यह विमान टिंडा हवाईअड्डे से कुछ मील दूर रडार से गायब हो गया था। इस घटना ने हाल के सप्ताहों में हवाई सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पिछले हादसे की भी दिल दहला देने वाली यादें ताज़ा

गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले भारत में अहमदाबाद प्लेन क्रैश में भी लगभग 250 लोगों की जान चली गई थी, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे।

यह भी पढे : X पर तेजप्रताप यादव ने शेयर किया पोस्ट, बोले- ‘सपने में आए थे PM मोदी, भाजपा ज्वाइन करने को कहा’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें