रुपईडीहा की सड़कों पर जल्द दिखेगी रौशनी, स्ट्रीट लाइट परियोजना को मिली रफ्तार

रुपईडीहा-बहराइच: भारत नेपाल सीमा स्थित नगर पंचायत रुपईडीहा में अंधेरे में डूबी सड़कों पर अब रौशनी की उम्मीद जगी है। स्ट्रीट लाइट विद्युतीकरण परियोजना ने नगर पंचायत और विद्युत विभाग के समन्वय से रफ्तार पकड़ ली है। नगर पंचायत द्वारा मार्च माह में 15 लाख रुपये से अधिक की धनराशि विद्युत विभाग को हस्तांतरित की गई थी, जिसके तहत राना पेट्रोल पंप से नो मैन्स लैंड तक करीब 2.25 किमी में 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन बिछाई जानी है।

साथ ही एक उच्च क्षमता वाला ट्रांसफार्मर भी स्थापित किया जाएगा। अवर अभियंता शंभू दयाल के नेतृत्व में ट्रांसफार्मर स्थापना, एचटी लाइन कार्य, रामलीला चौराहे पर खंभे के स्थानांतरण और कब्रिस्तान व अंत्येष्टि स्थल की हाई मास्ट लाइटों के कनेक्शन की प्रक्रिया भी तेज़ी से जारी है। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य और अवर अभियंता संभू दयाल की सतत निगरानी व सक्रियता से यह कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। जनता को अब जल्द ही रात्रिकालीन रोशनी से सजी सड़कों का इंतजार है।

ये भी पढ़ें:

मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/

जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…