आज एटा में शहीद पार्क से स्टेडियम तक निकलेगी रन फॉर यूनिटी मार्च

एटा। जनपद के बेसिक से लेकर डिग्री व प्रोफेशनल कॉलेजों तक छात्र/छात्रा भाषण, निबंध, रंगोली, चित्रकला, रन फॉर यूनिटी में सहभागिता कर सरदार पटेल के विचारों व सपनों को साकार करेंगे। सभी नागरिकों, युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए निकाली जाएगी विधानसभा वार पदयात्रा, एकता मार्च, स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेले, नशा मुक्ति अभियान, सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने बैठक आहूत कर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की चिरस्थायी विरासत का सम्मान करने और एकता, देशभक्ति और सेवा के उनके आदर्शों को सुदृढ़ करने के लिए, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सरदार 150 समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

आज जीटी रोड स्थित शहीद पार्क से पूर्वाह्न 11 बजे रन फॉर यूनिटी, एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिसका समापन पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में किया जाएगा। सभी प्रतिभागी प्रातः 9.30 बजे से पूर्व दौड़ प्रारंभ होने के स्थल शहीद पार्क पर पहुंचेंगे। उक्त दौड़ में एनसीसी कैडेट्स, स्काउट, राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य, स्कूली बच्चे, शिक्षकों, पीआरडी जवानों, प्रशिक्षु आरक्षी आदि द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। दौड़ के समापन पर पहले से छठे स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

इसके साथ स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेले, नशा मुक्ति अभियान, सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की जाएंगी, जिसमें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, युवा प्रतिनिधि, स्वयं सेवक, युवक मंगल दल के सदस्य, स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाएगा। डीआईओएस डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जनपद के सभी इंटर, डिग्री कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व अन्य कॉलेजों में भी रन फॉर यूनिटी, निबंध, भाषण, रंगोली, चित्रकला की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

बैठक के दौरान सीओ राजेश सिंह, टीआई अनिल सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी पूजा भट्ट, डीपीआरओ मो. राशिद, प्रो. पांडेय, एसीएमओ, डीपीएम आयुष विभाग, स्काउट शिक्षक दयानंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : धर्मांतरण के खिलाफ जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाइबिल के साथ महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें