फतेहाबाद में ‘रन फॉर यूनिटी’ : सीएम नायब सैनी ने दिखाई हरी झंडी और दौड़ में लिया हिस्सा

फतेहाबाद। पूर्व उपप्रधानमंत्री और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर फतेहाबाद में भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में 15 हजार से अधिक लोगों ने भाग लेकर एकता और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसके बाद उन्होंने प्रतिभागियों पर पुष्पवर्षा की, जो लगभग आधे घंटे तक जारी रही। उत्साहपूर्ण माहौल में मुख्यमंत्री स्वयं भी दौड़ में शामिल हुए और एम.एम. कॉलेज तक पहुंचे।

अपने संबोधन में सीएम सैनी ने सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही आज भारत एकजुट है। उन्होंने कहा, “सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की रियासतों को जोड़कर अखंड भारत की नींव रखी, इसलिए उन्हें लौहपुरुष कहा जाता है।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज पटेल के मार्ग पर चलते हुए देश के विकास और एकता को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंगा। इस मौके पर पूर्व विधायक दुड़ाराम, भाजपा जिलाध्यक्ष परवीन जोड़ा, हरकोफेड चेयरमैन वेद फुल्लां, बलदेव ग्रोहा सहित अन्य भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ – Rajasthan : महवा-हिण्डौन मार्ग पर स्कूल बस पलटी, दर्जनों छात्र घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें