नियम बने  भलाई के लिए, परेशानी के लिए नहीं : इंडिगो संकट पर बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस के परिचालन संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा है कि देश में बनाए जाने वाले नियम और नीतियाँ प्रशासन को बेहतर बनाने के लिए हों, न कि आम भारतीयों की परेशानी बढ़ाने के लिए। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को एनडीए सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी की जानकारी दी।

इंडिगो की उड़ानों में तकनीकी गड़बड़ियों और देरी के चलते यात्रियों को लंबे इंतजार का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कई उड़ानें रद्द भी हो रही हैं। इसी संदर्भ में पीएम मोदी ने अधिकारियों को तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए।

रिजिजू के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी नियम का सीधा असर जनता पर पड़ता है, इसलिए नीतियों में संवेदनशीलता और व्यावहारिकता बेहद जरूरी है। सरकार की प्राथमिकता है कि यात्रियों की असुविधा को जल्द से जल्द दूर किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें