रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आरोप लगाया कि पूर्व मेयर रामपाल सिंह और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान ने नवरात्र में एक गरीब कन्या से छतरपुर रेलवे अंडरपास के निर्माण की शुरुआत कराई थी, वह एक भाजपा नेता को इतनी अखर गई कि उन्होंने डीएम से कह कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। ठुकराल ने एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि जिस अंडरपास का निर्माण होना है उससे 25 हजार जनता को लाभ होगा।
डीएम ने पूर्व में एडीएम पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में एक समिति गठित की थी। एडीएम ने व्यापक सर्वे के बाद इस अंडरपास को जनहित में बताया और डीएम ने निर्माण कार्य शुरू करने की स्वीकृति दी। इस बात से एक नेता को इतनी परेशानी हुई कि उन्होंने डीएम से बात की और डीएम ने पटवारी सुशील जुनेजा को मौके पर भेज कर कार्य रुकवा दिया।
ठुकराल ने कहा कि बगैर जनहित का ध्यान रखे धृतराष्ट्र ने सेटिंग गेटिंग करके प्रीपेड मीटर लगवाने का काम शुरू करवाने की सहमति दे दी, जबकि इसके लिए व्यापक जनसमर्थन होना चाहिए था। गरीब और दिहाड़ी मजदूर प्रीपेड मीटर कैसे लगवा सकेंगे। कहा कि प्रीपेड मीटर का मतलब है कि एडवांस बिजली का भुगतान करना होगा। कहा प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी जैसे शहरों से होनी चाहिए।