रुद्रपुर। आरएएन पब्लिक स्कूल में 21 मई से 31 मई तक बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा तीन से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया| इस शिविर में अनेक रचनात्मक गतिविधियों जैसे नृत्य कला, संगीत, गायन, क्रिकेट, योग, स्केट्स, वाद्य यंत्र कला, ताइक्वांडो आदि का समावेश किया गया।
ग्रीष्मकालीन शिविर समारोह हर्षोल्लास भरे वातावरण में संपन्न हुआ| समापन समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात बच्चों ने अपनी गतिविधियों को प्रस्तुत किया तथा उन्हें उनकी योग्यता अनुसार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए|
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विंग कमांडर एचके राय, मधु राय एवं विद्यालय प्रधानाचार्या भावना भनोट ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुति की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|