रुद्रपुर। क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल रुद्रपुर में रविवार शाम को फाउंडेशनल एज ग्रुप के बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम का शुभारंभ हो गया। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर फ़रज़ाना दोहादवाला, चीफ़ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हुसैन दोहादवाला एवं नेशनल हेड स्वाति तोमर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करते हुए किया गया। क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर में पहला विद्यालय है, जो फाउंडेशनल वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम आइइवाइसी का अनुसरण कर रहा है।
सी सॉ शिक्षार्थियों को सक्रिय और चिंतनशील विचारक बनने के लिए प्रेरित करता है, जिससे वे भविष्य में नेतृत्व करने के योग्य बनें। आइइवाइसी सीखने की क्षमता को आनंददायक बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से प्रत्येक बच्चे के समग्र विकास में विश्वास और प्रतिबद्धता उत्पन्न करता है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों ने क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल की इस पहल के लिए विद्यालय की सराहना की। कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों ने स्कूल की गतिविधियों पर अपनी पूरी संतुष्टता व्यक्त करते हुए बच्चों के लिए एक बेहतर भविष्य का मध्य विद्यालय की योजनाओं को बताया। विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। प्रधानाचार्या चित्रा शर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया एवं उनके बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की।