रुद्रपुर: सामाजिक संगठनों ने चलाया सफाई अभियान

रुद्रपुर। पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से स्वच्छता अभियान एवं एक रैली अटरिया मोड़ से सिडकुल ढाल तक निकाली गई और उसके स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया।

प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 2014 में लाल किला से शपथ ली थी और देश के अंदर स्वच्छता अभियान चलाने की बात की थी, उसका असर आज देश में दिखता है। हम सबको अपने जीवन में इस स्वच्छता अभियान को शामिल करना होगा, तभी हमारा देश स्वच्छ और सुंदर बन सकता है।

15 जुलाई के बाद वह भी एक अभियान चलाएंगे, जिसमें हमारे बुजुर्गों के नाम से हमारे बच्चों से पौधारोपण कराया जाएगा और उन पौधों की रिपोर्टिंग की जाएगी। कार्यक्रम में पूर्व नगर निगम महापौर रामपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष मीना शर्मा, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी समेत समस्त पर्यावरण मित्र एवं एनजीओ, संगठन के लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप