दैनिक भास्कर समाचार सेवा
रुद्रपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा द्वारा ली गई। बैठक में पूर्ति विभाग द्वारा द्वारा मौजूदा समय में वितरण प्रणाली को लेकर अपना ब्योरा रखा, जिसमे रुद्रपुर विधानसभा में वर्तमान में साठ दुकान संचालित हैं, जबकि सात हजार पांच सौ से भी अधिक यूनिट चलाये गये अभियान में अपात्र पाये जाने पर निरस्त कर दी गईं। विधायक शिव अरोड़ा ने बैठक के दौरान कहा कि विधानसभा क्षेत्र में डिपो दुकानों की खोलने के समय को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है, जिसको लेकर जनता को समस्या आ रही है और उनको लगातार इसकी शिकायत मिल रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दुकान खुलने को लेकर समय सारिणी ओर सरकार द्वारा निर्धारित राशन के रेट को लेकर एक फ्लेक्स बैनर हर दुकान के बाहर लगा हो।
विधायक ने समीक्षा बैठक में कसे अधिकारियों के पेंच, सस्पेंड दुकानों को पुन: आवंटन प्रक्रिया में लाने के निर्देश
दुकानों के खुलने की समय सीमा अवधि बढ़ाई जाए। इसको लेकर भी जल्द ही रिपोर्ट बनाकर दें। कुछ दुकानें ऐसी हैं, जिनके पास अन्य सस्पेंड दुकानें काफी लंबे समय से अटैच की गई हैं। उनके ऊपर इतना अत्यधिक भार है कि जनता को बहुत सुबह से लाइनों में लगना पड़ता है और काफी बार बिना जनता राशन से वंचित रह जाती है। ऐसी दुकानों को पुनः आबंटन प्रकिया में लाया जाए। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब परिवार को फ्री राशन देकर सहायता देने का कार्य कर रहे हैं तो हमारा भी दायित्व है कि उस गरीब को उसका हक बिना किसी समस्या के मिले। समीक्षा बैठक में उपर जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी तेजबल, क्षेत्रीय अधिकारी अनिता सिंह आदि मौजूद रहे।