रुद्रपुर। पिपीलिया नं.1 मे चल रहे अखंड नाम संकीर्तन में शामिल हुए विधायक शिव अरोड़ा ने कार्यक्रम मे पहुंचकर प्रभु चरणों मे नमन करते हुए समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। कमेटी सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।
अरोड़ा ने कहा कि अखंड नाम कीर्तन प्रभु की भक्ति में लीन होने का एक सुखद मार्ग है, जिसके माध्यम से हमारे अंतर्मन में ईश्वर की आराधना का वैराग जागृत होता है। बंगाली समाज मे अखंड नाम कीर्तन की काफी मान्यता है। कार्यक्रम ने भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, मंडल महामंत्री जगदीश विश्वास, राकेश बाला, ज्योतिष बाला आदि मौजूद रहे।