रुद्रपुर। जेसीज पब्लिक स्कूल में सोमवार से दस दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ हुआ। समर कैंप में विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों की व्यवस्था की गई है, जिसमें शास्त्रीय नृत्य एवं पाश्चात्य नृत्य, संगीत, गायन-वादन, आर्ट, कबड्डी, कैरम, स्केटिंग, क्रिकेट, बॉस्केटबाल आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रत्येक क्रिया-कलाप में विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार सहभागिता कर रहे हैं। बैडमिंटन, क्रिकेट, बॉस्केटबाल आदि का प्रशिक्षण शारीरिक प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों की अभिरुचि एवं प्रतिभा के अनुसार राष्ट्रीय स्तर के संसाधनों एवं प्रशिक्षकों की सुविधाएं प्रदान करता है। इस कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों के मनोरंजन के साथ-साथ उनका शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का विकास करना है।