
रुद्रपुर, उत्तराखंड। किच्छा स्थित सिरौलीकला में पिछले काफी लंबे समय से गोवंशीय पशुओं का कटान करने वाले दो शातिर बदमाशों को सोमवार रात में पुलिस ने किच्छा के पिपलिया मोड़ पर मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए घायल गौ तस्कर कफिल पुत्र शकील और अजीम पुत्र शकील सिरौलीकला किच्छा के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से गोवंशीय पशुओं के कटान में प्रयोग किए जाने वाले धारदार हथियार, अवैध तमंचा और कई कारतूस भी बरामद किए।

बता दें कि ऑपरेशन लंगड़ा को चरितार्थ करते हुए जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में पुलिस अब तक कुल 27 अपराधियों को गोली मारकर उनका इलाज कर चुकी है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि मुठभेड़ में घायल हुए दोनों शातिर बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है। बदमाशों पर कई थानों में गोकशी और चोरी के एक दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़े : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस का हमला, कहा- ‘सरकार के दबाव में लिया फैसला’