एमआरडब्ल्यूए की वैधता पर उठाए सवाल
भास्कर समाचार सेवा
रुद्रपुर। शहर का पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी की आमसभा में निवासियों ने रखरखाव देख रही मेट्रोपोलिस रेजिडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन (एमआरडब्ल्यूए) पर मैंटेनेंस के नाम पर अधिक धन वसूले जाने, समुचित सुविधाएं नहीं दिए जाने एवं मनमानी आदि के सम्बंध में आरोप लगाते हुए अपनी अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष किये जाने का ऐलान किया। निवासियों प्रवीण कोठारी, राजीव भटनागर, के एस कार्की, ए एन मिश्रा एवं अमित अग्रवाल आदि ने निवासियों को रखरखाव का हिसाबकिताब लिए जाने, न्यायालय में लगायी गयी गुहारों तथा विद्युत आपूर्ति में बरती जा रहीं अनियमितताओं को रोकने के संबंध में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। निवासियों ने मांग रखी कि एमरडब्ल्यूए कॉलोनी में बसे 1700 परिवारों में से केवल 98 परिवारों कही प्रतिनिधित्व कर रही है तथा उसकी वैधता भी संदिग्ध है, इसलिए उसका पंजीकरण निरस्त कर बहुमत से नई सोसायटी के गठन किया जाए।
इसके अलावा सभा मे भवनों की जर्जर हालत, सड़कों की बदहाली, जल समस्या तथा सुरक्षा आदि से जुड़ी समस्याओं के समाधान किभी मांग उठाई गई। निवासियों ने हिसाब किताब की जांच कर रही 3 सदस्यीय समिति से निष्पक्ष एवं प्रामाणिक जांच रिपोर्ट बनाने तथा कथित घोटालों में हड़पे गए धन की रिकवरी किये जाने की भी गुहार लगाई। सभा का संचालन असलम कोहरा ने किया। इसके अलावा राजीव भटनागर, डॉक्टर दया पांडे और डॉक्टर एके शर्मा ने विकास भवन में जन सुनवाई सभा मे भी बिजली की वसूली में बरती जा रही अनियमितताओं का हवाला देते हुए निवासियों का हो रहा शोषण रोके जाने की गुहार लगाई।