
रुद्रपुर : शहर के व्यस्ततम इंदिरा चौक क्षेत्र में सोमवार तड़के एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और एनएचएआई की संयुक्त टीम ने सैय्यद मासूम शाह मिया और सज्जाद मिया की दशकों पुरानी मजार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए।
ट्रैफिक डायवर्जन और मीडिया की रोक
कार्रवाई के चलते इंदिरा चौक से डीडी चौक तक यातायात को बंद कर दिया गया और किच्छा एवं काशीपुर बायपास के माध्यम से वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया। साथ ही, मीडिया कर्मियों को नगर निगम गेट के पास ही रोक दिया गया, जिससे मौके पर कवरेज नहीं हो सकी।
आठ लेन सड़क निर्माण में बाधा बनी धार्मिक संरचना
जानकारी के मुताबिक, एनएचएआई द्वारा आठ लेन सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, और उक्त धार्मिक ढांचा रास्ते में आ रहा था, जिसके लिए पूर्व में हटाने का नोटिस भी जारी किया गया था। रविवार रात से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी, और सुबह होते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
इस कार्रवाई की कमान खुद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने संभाली। मौके पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष बिष्ट और एमएनए नरेश दुर्गापाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा कई थानों की फोर्स को अलग-अलग पॉइंट्स पर तैनात किया गया था।
विरोध की आशंका लेकिन कार्रवाई शांतिपूर्ण
हालांकि स्थानीय प्रशासन को विरोध की आशंका थी, लेकिन पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। आसपास की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद करा दिया गया था, और दोपहर 12 बजे तक फोर्स की तैनाती बरकरार रही।