रुद्रपुर। सिविल लाइन स्थित डेंटल डॉक्टर अर्चना ढींगरा की पिस्तौल से एक के बाद एक पांच गोलियां चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले का स्वत ही संज्ञान ले लिया है। जल्द ही इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार कार्रवाई भी होने जा रही है।
बता दे बीते 31 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन अपने फार्म हाउस पर थार पर पैर रखकर हवा में पिस्टल से एक के बाद एक पांच गोलियां चलाने वाली रुद्रपुर के सिविल लाइन स्थित एक डेंटल केयर की चिकित्सक आंचल ढींगरा के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रुद्रपुर के सिविल लाइन स्थित डेंटल डॉक्टर अर्चना ढींगरा की पिस्तौल से एक के बाद एक पांच गोलियां चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था,
जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले का स्वत ही संज्ञान ले लिया है। इस पूरे मामले की प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि बीते 31 अक्टूबर यानी दिपावली के दिन डॉक्टर अर्चना ढींगरा के पति एवं गुरु मां इंटरप्राइजेज के मालिक अर्जुन ढींगरा के गदरपुर स्थित करतारपुर फार्म हाउस पर डॉक्टर आंचल ने हर्ष फायरिंग कर पिस्टल से गोलियां चलाकर वीडियो को इंस्टाग्राम में लोड कर दिया था और बाद में महिला डॉक्टर द्वारा गोलियां चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में लिखा हुआ था
‘पॉल्यूशन फ्री दीपावली’ अब भला मोहतरमा डॉक्टर साहिबा को कौन समझाए कि अगर कहीं उनके द्वारा पिस्टल से चलाई गई गोली दाएं बाएं हो जाती तो किसी निर्दोष की आत्मा शरीर से फ्री हो जाती। वो तो शुक्र मनाइए कि ऐसा नहीं हुआ, नहीं तो किसी की आत्मा फ्री हो जाती और किसी की जिंदगी सलाखों के पीछे कैद हो जाती। बहरहाल फायरिंग की वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दंत चिकित्सक डॉ आंचल ढींगरा के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में 27(1)/30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।