
रुद्रप्रयाग : डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार ने रोजगार की मांग की है। कहना कि प्रदेश के अन्य जनपदों में प्रशिक्षितों को रोजगार मिल चुका है, पर रुद्रप्रयाग जनपद में प्रशिक्षित बेरोजगार घूम रहे हैं। प्रशिक्षित संदीप कुमार, आयुष, सुभाष, महावीर, रूपेश, महावीर, कनुप्रिया, प्रीति आदि का कहना है कि उनका दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण बीते वर्ष दिसंबर में पूरा हो चुका है। प्रशिक्षण के दौरान उनके द्वारा राज्य व केंद्र सरकार की कई योजनाओं के तहत सर्वेक्षण कर रिपोर्ट भी तैयार की गई। तब, सरकार ने प्रशिक्षण पूरा होते ही उन्हें रोजगार का आश्वासन दिया था, पर तीन माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जबकि अन्य जिलों में प्रशिक्षितों को रोजगार मिल चुका है। कहा कि, सरकार से शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रशिक्षित सचिवालय के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, पर उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रशिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत के आश्वासन के बाद भी रोजगार को लेकर ठोस प्रयास नहीं हो रहे हैं, जिससे वह आहत हैं।