रुद्रप्रयाग : इगास पर्व पर आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, कहा – आपका दर्द मेरा अपना है

रुद्रप्रयाग : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर्व के अवसर पर शनिवार को रुद्रप्रयाग जिले का दौरा किया और यहां आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोग भावुक हो उठे। धामी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव सहायता व सहयोग का भरोसा दिलाया।

सीएम ने कहा, “आपका दर्द मेरा अपना है। राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ मजबूती से खड़ी है। किसी भी परिवार को अकेला महसूस नहीं होने देंगे।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे पुनर्निर्माण और राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।

सीएम धामी के इस दौरे से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों में नई उम्मीद जगी है और उन्होंने सरकार की तत्परता के प्रति आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें