
रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत नरकोटा में एक कार से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक विकास पुण्डीर के अनुसार नरकोटा में सड़क पर खड़ी लाल रंग की कार में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने आसपास से साक्ष्य एकत्र किए हैं। वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन स्वामी की पहचान सहित आवश्यक जानकारी एकत्रित की जा रही है।