रामनगर में कांग्रेस कार्यालय पर ताला लगाने को लेकर बवाल, पूर्व विधायक रणजीत ने पुलिस पर लगाए आरोप

रामनगर (नैनीताल): उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है। रानीखेत रोड पर स्थित इस कार्यालय के गेट पर ताला लगाने को लेकर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। मामला तब गरमाया जब कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और पुराने ताले फिर से लगवाए। इसके तुरंत बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गया, जिससे झड़प की स्थिति बन गई।

ताला बदलने की सूचना पर पहुंचे रावत

पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि कांग्रेस कार्यालय में उनके लगाए गए ताले को तोड़कर किसी दूसरे पक्ष ने नए ताले लगा दिए हैं। इस पर वह अपने समर्थकों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और पुराने ताले फिर से लगवा दिए।

पुलिस की मौजूदगी पर उठाए सवाल

रणजीत रावत का आरोप है कि जैसे ही उन्होंने ताले बदले, भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गया। पुलिस ने यह कहकर दखल दिया कि कार्यालय के अंदर कुछ लोग बंद हैं, जबकि रावत और अन्य कांग्रेस नेताओं ने इस बात से इनकार किया। रावत ने दावा किया कि पुलिस ने बिना किसी ठोस वजह के कार्यालय का ताला तोड़ दिया और यह साफ इशारा है कि प्रशासन इस मामले में किसी पक्ष को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

लाठीचार्ज और कार्यकर्ताओं की हिरासत का आरोप

रावत ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया, जिसमें कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए और कई को कोतवाली में बैठा लिया गया। उन्होंने कहा, “यह कार्यालय हमारा है, हम इसे किसी भी दबाव में छोड़ने वाले नहीं हैं। यह सत्ता का दुरुपयोग है, जिसका हम खुलकर विरोध करेंगे।”

पुलिस का पक्ष

इस पूरे घटनाक्रम पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बयान जारी करते हुए कहा, “112 पर सूचना मिली थी कि कांग्रेस कार्यालय में दो पक्षों में विवाद है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। अगर दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”

पिछले विवाद भी याद आए

गौरतलब है कि यह कार्यालय पहले भी राजनीतिक विवादों में घिर चुका है। अब एक बार फिर यह कार्यालय उत्तराखंड की कांग्रेस राजनीति में खींचतान का केंद्र बन गया है। फिलहाल कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन